IND vs ENG : इंग्लैंड में गरजा शुभमन गिल का बल्ला, दो पारियों में ठोके दो शतक, तोड़ा सुनील गावस्कर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs ENG : भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। गिल ने ये सेंचुरी मात्र 129 गेंदों में पूरी की, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी के साथ उन्होंने सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी
अब तक सुनील गावस्कर ही ऐसे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया था। अब शुभमन गिल ने भी यही कारनामा कर दिखाया है, जिससे वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
इंग्लैंड में गूंज रहा है गिल का बल्ला
इस समय गिल का प्रदर्शन इंग्लैंड में कमाल का रहा है। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे, जो उन्होंने 387 गेंदों में बनाए और इस दौरान 30 चौके व 3 छक्के लगाए। अब दूसरी पारी में भी गिल जबरदस्त लय में हैं और 130 गेंदों में 100 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड में 500+ रन पूरे
गिल ने इससे पहले लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन (227 गेंदों में) बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में वो जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन अब तक वे इंग्लैंड दौरे में कुल मिलाकर 500 से अधिक रन बना चुके हैं और वह इस टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी नजर में
शुभमन गिल की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड भी खतरे में आ गया है। ब्रैडमैन ने 1930 की एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैचों में कुल 974 रन बनाए थे। अभी गिल को इस सीरीज में तीन मैच और खेलने हैं, ऐसे में अगर उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा तो ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूट सकता है।
शुभमन गिल की बल्लेबाजी ने ना सिर्फ भारतीय टीम को मजबूती दी है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी उम्मीदों से भर दिया है। अगर वह इस लय को बनाए रखते हैं तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिख सकते हैं।