मातम में बदला जीत का जश्न, RCB की विक्ट्री परेड से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, 11 की मौत

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भले ही आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया हो, लेकिन यह खुशी का मौका बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित सम्मान समारोह से पहले मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और दो पुरुषों की पहचान हुई है।
भीड़ ने तोड़ा प्रशासन का अनुमान
RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए शहरभर में उत्साह का माहौल था। प्रशासन ने जहां 2 लाख लोगों की भीड़ का अनुमान लगाया था, वहीं हकीकत में करीब 6 लाख लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम और उसके आस-पास जुट गए। स्टेडियम की क्षमता महज 32,000 है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1 लाख लोग किसी तरह अंदर घुसने में सफल रहे।
नाले पर रखा गया अस्थायी स्लैब बना हादसे की वजह
हजारों की भीड़ खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम की ओर उमड़ पड़ी। इसी दौरान, कुछ लोग स्टेडियम के पास एक नाले पर बने अस्थायी स्लैब पर खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि अधिक भीड़ का भार झेल न पाने के कारण स्लैब टूट गया और वहां मौजूद दर्जनों लोग नीचे गिर गए। इसके बाद मची अफरा-तफरी में कई लोग कुचल गए।
गेट नंबर-1 पर हुआ हादसा, फैंस हुए बेहोश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगदड़ गेट नंबर-1 के पास हुई, जहां लोग अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। हादसे के बाद कई लोग बेहोश हो गए। स्थानीय अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सम्मान समारोह में शामिल हुई RCB टीम
RCB की टीम बुधवार को दोपहर बेंगलुरु पहुंची थी और सबसे पहले विधान सौधा पहुंचकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके बाद टीम स्टेडियम के लिए रवाना हुई, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
रद्द की गई विक्ट्री परेड
शुरुआती योजना के तहत टीम की ओपन बस विक्ट्री परेड आयोजित होनी थी, जो विधान सौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जानी थी। इसी परेड को देखने हजारों फैंस सड़कों पर जुटे थे। लेकिन बढ़ती भीड़ और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र, सरकार ने परेड को अंतिम समय में रद्द कर दिया और खिलाड़ियों को सीधे स्टेडियम भेजने का फैसला लिया।
IPL 2025 का विजेता बना RCB
गौरतलब है कि RCB ने इस बार के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। यह ऐतिहासिक जीत टीम और फैंस दोनों के लिए बेहद खास थी, लेकिन जश्न के इस मौके पर हुई त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया है।
.webp)
