1. Home
  2. खेल

Virat Kohli Test Retirement : 'किंग कोहली' ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- मन भारी है, लेकिन...

Virat Kohli

Virat Kohli Test Retirement : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब आधिकारिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। सोमवार को सुबह 11:43 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी साझा की।

कोहली का इमोशनल फेयरवेल पोस्ट

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में कदम रखे हुए 14 साल हो गए हैं। जब मैंने पहली बार बैगी ब्लू कैप पहनी थी, तब यह नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे कहां तक ले जाएगा। इस खेल ने मेरी कड़ी परीक्षा ली, मुझे निखारा और ज़िंदगी के ऐसे पाठ पढ़ाए जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे।"

उन्होंने आगे लिखा, "सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए एक बेहद व्यक्तिगत अनुभव रहा है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें शांत संघर्ष, लंबे दिन और वो छोटे पल शामिल होते हैं जिन्हें कोई देखता नहीं, लेकिन वो दिल में बस जाते हैं। आज जब मैं टेस्ट क्रिकेट से दूर जा रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन यह फैसला सही लग रहा है। मैंने इस खेल को पूरी निष्ठा से दिया और इसने बदले में मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा कुछ लौटाया।"

"मैं इस खेल, मैदान पर साथ खेलने वाले हर साथी, और उन सभी लोगों का दिल से शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मेरी इस यात्रा को सुंदर बनाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए याद रखूंगा।"

कोहली का टेस्ट डेब्यू और आखिरी मैच

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उस डेब्यू मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे।

उनका आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट रहा, जो 3 से 5 जनवरी के बीच खेला गया। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए।

14 साल का चमकदार टेस्ट करियर

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले, जिनमें 210 पारियों में उन्होंने 9230 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए।

विराट कोहली ने भले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके योगदान और उनकी यादें भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।