1. Home
  2. टेक

बिना इंटरनेट के भी Bitchat App से कर सकेंगे चैटिंग! क्या WhatsApp को टक्कर देगा ट्विटर के को-फाउंडर का यह ऐप?

Bitchat

ट्विटर (अब X) के सह-संस्थापक जैक डोर्सी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका नया चैटिंग ऐप BitChat, जो इंटरनेट के बिना भी काम करता है। जी हां, यह ऐप ब्लूटूथ आधारित मैसेजिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है और पूरी तरह डिसेंट्रलाइज्ड है। कमजोर नेटवर्क या इंटरनेट बंद होने की स्थिति में यह बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। सवाल उठता है- क्या BitChat वाकई में WhatsApp या Telegram को चुनौती दे पाएगा? चलिए, जानते हैं इस दिलचस्प ऐप के बारे में सब कुछ।

क्या है BitChat ऐप?

BitChat एक पीयर-टू-पीयर मैसेजिंग ऐप है जो इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर नहीं करता। यह Bluetooth Low Energy (BLE) तकनीक के जरिए एक mesh network बनाता है, जिसमें नजदीक के डिवाइसेज आपस में कनेक्ट होकर मैसेज को एक-दूसरे तक पहुंचाते हैं। जैक डोर्सी ने इसे "वीकेंड प्रोजेक्ट" के तौर पर शुरू किया था, लेकिन अब यह एक गोपनीयता-केंद्रित ऐप के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

BitChat कैसे करता है काम?

इस ऐप का मूल आधार है ब्लूटूथ मेश नेटवर्किंग। जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं, और वह व्यक्ति आपके सीधे ब्लूटूथ रेंज (लगभग 30 मीटर) में नहीं है, तब मैसेज पास-पास के डिवाइसेज के जरिए 'हॉप' करता हुआ गंतव्य तक पहुंचता है। यह पूरी प्रक्रिया बिना इंटरनेट या सर्वर के होती है, जिससे यह ऐप ऑफलाइन कम्युनिकेशन के लिए आदर्श बन जाता है – खासकर उन जगहों पर जहां इंटरनेट बंद हो या नेटवर्क ब्लॉक कर दिया गया हो, जैसे प्रदर्शन या आपातकाल की स्थिति।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी में सबसे आगे

BitChat की सबसे बड़ी ताकत है इसकी गोपनीयता।

  • यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (Curve25519 और AES-GCM) का उपयोग करता है।

  • कोई सर्वर नहीं, न ही ऐप किसी प्रकार का यूजर डेटा स्टोर करता है।

  • रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं – यानी फोन नंबर या ईमेल भी नहीं देना पड़ता।

  • मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते हैं कुछ समय बाद।

  • पैनिक मोड भी है – सिर्फ ऐप के लोगो पर तीन बार टैप करने पर आपका सारा डेटा तुरंत मिट जाता है।

BitChat के खास फीचर्स

  • इंटरनेट फ्री चैटिंग – बिना वाई-फाई या मोबाइल डेटा के भी मैसेज भेजना।

  • ब्लूटूथ मेश नेटवर्क – 30 मीटर की रेंज में डिवाइस आपस में कनेक्ट होते हैं।

  • पासवर्ड-प्रोटेक्टेड ग्रुप्स – सुरक्षित चैट रूम बनाए जा सकते हैं।

  • IRC-जैसा इंटरफेस – टेक-सेवी यूजर्स के लिए कमांड-आधारित कंट्रोल।

  • सेंसरशिप-प्रतिरोधी – सरकार या नेटवर्क बंदी का भी इस पर असर नहीं।

Android और iOS दोनों पर उपलब्ध

BitChat इस समय बीटा टेस्टिंग में है। लॉन्च के कुछ ही घंटों में इसके 10,000 से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं। जैक डोर्सी ने 7 जुलाई 2025 को X पर इसकी बीटा रिलीज और गिटहब लिंक शेयर की थी। 9 जुलाई को उन्होंने Android वर्जन के उपलब्ध होने की घोषणा की। आने वाले समय में इसमें Wi-Fi Direct, मीडिया शेयरिंग और बेहतर स्पीड व रेंज जैसे फीचर्स जोड़ने की योजना है।

क्या वाकई बनेगा WhatsApp का मुकाबला?

BitChat निश्चित तौर पर एक नवाचार भरा ऐप है जो मौजूदा चैटिंग प्लेटफॉर्म्स को वैकल्पिक समाधान देता है। हालांकि, इसका उपयोग सीमित परिस्थितियों – जैसे आपात स्थिति, इंटरनेट शटडाउन या अत्यधिक गोपनीयता की जरूरत – में ज्यादा प्रभावी रहेगा।