1. Home
  2. टेक

कहीं आपके आधार पर तो नहीं चल रहा फर्जी लोन? समय रहते ऐसे करें जांच, वरना हो सकता है बड़ा फ्रॅाड

Aadhar

 डिजिटल दौर में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आने लगे हैं। कई लोगों को बिना कुछ किए अचानक बैंक से रिकवरी कॉल आने लगती है या फिर पता चलता है कि उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो गया है। बाद में खुलासा होता है कि उनके नाम पर किसी ने फर्जी लोन ले रखा था।

कैसे होता है आधार का गलत इस्तेमाल

अक्सर लोग किसी अनजान जगह पर आधार की कॉपी दे देते हैं या बिना सोचे-समझे अपनी निजी जानकारी शेयर कर देते हैं। ऐसे में ठग इन डिटेल्स का फायदा उठाकर लोन या क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं। हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर मामलों में पीड़ित को तब पता चलता है, जब बैंक की ओर से नोटिस या वसूली के लिए कॉल आने लगती है। कई बार तो क्रेडिट स्कोर गिरने के बाद ही सच्चाई सामने आती है।

अपने नाम पर लोन है या नहीं, ऐसे करें पता

अपने नाम से जुड़े किसी भी लोन की जानकारी जानने का सबसे भरोसेमंद तरीका क्रेडिट रिपोर्ट है। CIBIL, Experian या Equifax जैसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर आप साल में एक बार मुफ्त में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं। जरूरी जानकारी भरते ही आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री सामने आ जाती है, जिसमें सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स होती हैं। अगर इसमें कोई ऐसा लोन दिखे, जो आपने कभी लिया ही नहीं, तो सतर्क हो जाना जरूरी है।

बैंक और ऐप से भी कर सकते हैं जांच

आजकल कई बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ऐप या वेबसाइट के जरिए लोन स्टेटस चेक करने की सुविधा देते हैं। आधार नंबर और OTP वेरिफिकेशन के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन एक्टिव हैं। यह तरीका न सिर्फ आसान है, बल्कि काफी तेज भी है।

फर्जी लोन दिखे तो तुरंत उठाएं ये कदम

अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट या बैंक रिकॉर्ड में कोई फर्जी लोन नजर आता है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। सबसे पहले संबंधित बैंक या वित्तीय संस्था को इसकी जानकारी दें। इसके बाद RBI के आधिकारिक पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल में भी रिपोर्ट कराएं। समय रहते की गई कार्रवाई से आपका क्रेडिट रिकॉर्ड खराब होने से बच सकता है और आगे होने वाले आर्थिक नुकसान को रोका जा सकता है।

सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव

आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी बिना जरूरत किसी के साथ साझा न करें। केवल भरोसेमंद वेबसाइट और ऐप पर ही अपनी डिटेल्स या OTP डालें। साथ ही, समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जरूर चेक करते रहें। डिजिटल जमाने में थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़े आर्थिक झटके से बचा सकती है।