Reverse Scam हो गया! कानपुर के युवक ने स्कैमर को ही लगा दी चपत, जानें कैसे चुंगल में फंसाकर ऐंठ लिए पैसे

Cyber Crime News : साइबर अपराधों में आमतौर पर स्कैमर्स (Scammer) लोगों को धोखा देते हैं, लेकिन कानपुर (Kanpur) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने चालाकी दिखाते हुए ठग को ही ठग (Scam) लिया। स्कैमर ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर युवक से 16 हजार रुपये मांगने की कोशिश की, लेकिन युवक ने अपनी सूझबूझ से उसी ठग से 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। आइए इस दिलचस्प घटना को विस्तार से जानते हैं।
फर्जी CBI अधिकारी बना ठग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला 6 मार्च का है। कानपुर निवासी भूपेंद्र नामक युवक के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि एक लड़की ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डराने के लिए ठग (Scam) ने कुछ एडिटेड फोटो और वीडियो भी भेजे और मामले को निपटाने के लिए 16,000 रुपये की मांग की।
भूपेंद्र को ठग (Scam) की बातों पर संदेह हुआ और उसने स्कैमर को सबक सिखाने की योजना बनाई।
युवक ने ऐसे ठग को लगाया चूना
भूपेंद्र ने ठग को भरोसे में लेने के लिए कहा कि उसके पास सोने की चेन है, जिसे बेचकर वह पैसे की व्यवस्था कर सकता है। हालांकि, उसने यह शर्त रखी कि यह बात घरवालों को पता नहीं चलनी चाहिए। भूपेंद्र ने ठग से कहा कि चेन बेचने और लोन लेने की प्रक्रिया के लिए उसे पहले 3,000 रुपये की जरूरत होगी।
ठग उसकी बातों में आ गया और तुरंत 3,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद, भूपेंद्र ने अपने दोस्त को ज्वेलर बनाकर स्कैमर से बात करने को कहा। इस तरह, दो अलग-अलग लेन-देन में कुल 7,000 रुपये और वसूले गए। इस पूरी चालाकी से युवक ने ठग (Scammer) से 10,000 रुपये ऐंठ लिए।
जब ठग को हुआ अहसास, तो मांगने लगा पैसे वापस
जब स्कैमर को ठगी (Scam) का एहसास हुआ, तो उसने भूपेंद्र से पैसे लौटाने की मांग करने लगा। हालांकि, भूपेंद्र ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है। उसका कहना है कि ठग से मिले पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दिए जाएंगे।
यह घटना साइबर अपराधियों के खिलाफ एक अनोखी मिसाल है, जहां ठगी करने वाला खुद ही जाल में फंस गया।