1. Home
  2. टेक

Meta AI का ‘Imagine Me’ फीचर भारत में लॉन्च, अब WhatsApp और Instagram पर बनाएं अपनी AI फोटो

IMAGINE ME

Meta ने भारतीय यूज़र्स के लिए एक नया और मज़ेदार AI फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'Imagine Me'. अब आप WhatsApp और Instagram पर सिर्फ एक कमांड देकर अपनी AI जनरेटेड तस्वीरें बना सकते हैं, वो भी बिल्कुल अलग-अलग लोकेशन और आउटफिट्स में।

क्या है Imagine Me फीचर?

‘Imagine Me’ दरअसल Meta AI चैटबॉट का हिस्सा है, जो अब भारत में WhatsApp और Instagram पर भी उपलब्ध है। आप बस चैट में एक प्रॉम्प्ट भेजते हैं– जैसे “Imagine me at the beach” या “Imagine me in a superhero suit”, और Meta AI उसी थीम पर आपकी एक एडवांस्ड AI इमेज बना देता है।

कैसे बनती है आपकी AI तस्वीर?

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Meta AI आपसे आपके चेहरे की कुछ तस्वीरें मांगेगा – अलग-अलग एंगल से। इससे AI आपके फेस का सही मॉडल तैयार कर लेता है। इसके बाद जब आप कोई कल्पना या सीन लिखकर भेजते हैं, तो AI उसी अनुसार आपकी एक डिजिटल इमेज बनाता है– जैसे कि आप किसी महंगी गाड़ी में हों या किसी पहाड़ की चोटी पर खड़े हों।

इन इमेजेस में थोड़ी AI स्टाइलिंग होती है ताकि वे असली फोटो से अलग दिखें और कोई धोखा न हो।

आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल

Meta ने कहा है कि इस फीचर में आप सिर्फ अपनी ही तस्वीर इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई और आपकी तस्वीर या पहचान का दुरुपयोग नहीं कर सकता। साथ ही, एक अकाउंट में सिर्फ एक ही फेस को अपलोड और उपयोग किया जा सकता है।

किन्हें मिल रहा है यह फीचर?

अभी के लिए Android यूज़र्स इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं, जबकि iPhone यूज़र्स को थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। आने वाले हफ्तों में यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा, आप Meta AI की ऑफिशियल ऐप के ज़रिए भी इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं।