1. Home
  2. टेक

Romance Scam Alert : कहीं आपको भी ऑनलाइन दिल लगाना न पड़ जाए महंगा और हो जाए रोमांस स्कैम! जानें कैसे करें बचाव

Cyber Forensic Scientist- Yugal Pathak

Romance Scam Alert : आए दिन साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहे है और लाखों का चूना लगा रहे। अब इन्होंने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है, जिसका नाम है रोमांस स्कैम। इसके जरिए ठग लोगों की भावनाओं के साथ खेलते है और उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसा कर अपना शिकार बनाते है। आइए जानते है क्या है ये रोमांस स्कैम (Romance Scam) और कैसे इससे आप खुद को बचा सकते है। इस बारे में डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट युगल पाठक (CyberYuvi) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि कैसे लोग प्यार के जाल में फंसकर अपनी जिंदगी की जमापूंजी गवां रहे हैं। साथ ही इस स्कैम से आप अपना बचाव कैसे करें इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। 


क्या है Romance Scam?

 

डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट युगल पाठक  ने बताया कि, Romance Scam एक ऐसा साइबर अपराध है जिसमें जालसाज नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों से प्यार और शादी का वादा करते हैं। जैसे ही भरोसा बन जाता है, वे महंगे गिफ्ट्स भेजने या विदेश से भारत आने की बात करते हैं। इसके बाद ठगी का असली खेल शुरू होता है- ‘कस्टम ऑफिसर’ या ‘इमीग्रेशन अफसर’ बनकर कॉल आता है और पार्सल छुड़ाने या डॉक्युमेंट क्लियर करने के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। कई लोग झांसे में आकर 10-10 बार में लाखों रुपये गवां देते हैं।

 

ऐसे चलती है पूरी ठगी की स्क्रिप्ट

 

सोशल मीडिया पर कनेक्शन बनाना– NRI डॉक्टर, आर्मी अफसर या बिज़नेस टायकून जैसी पहचान, भावनात्मक रिश्ता बनाना– रोज चैट, वीडियो कॉल, शादी के वादे , गिफ्ट्स भेजने की बात करना– डॉलर, ब्रांडेड घड़ियां, मोबाइल फोन, कस्टम या इमीग्रेशन का ड्रामा– नकली अफसर बनकर कॉल, डॉक्युमेंट्स और पैसे की डिमांड, पैसे मिलते ही ब्लॉक कर देना– प्रोफाइल डिलीट, नंबर बंद

 

देहरादून में शिक्षिका से ₹5 लाख की ठगी

 

युगल पाठक के अनुसार हाल ही में देहरादून की एक महिला शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई। उन्हें इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और बातचीत शुरू की। वह खुद को लंदन में सर्जन बताता था। तीन हफ्तों में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी ने कहा कि वह भारत आ रहा है और शादी करना चाहता है। साथ ही उसने महंगे गिफ्ट्स भेजने की बात कही।

 

कुछ दिन बाद एक कॉल आया उसने खुद को एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी बताया और पार्सल छुड़ाने के लिए ₹45,000 मांगे। महिला ने भरोसे में आकर अलग-अलग किश्तों में ₹5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अब उसका नंबर बंद है, इंस्टाग्राम प्रोफाइल गायब है।

 

सरकार और विशेषज्ञों ने क्या कहा?

युगल पाठक ने कहा, “Romance Scam में सबसे ज़्यादा शिकार वे लोग होते हैं जो अकेले हैं या भावनात्मक सहारा ढूंढ रहे हैं। लड़का हो या लड़की, कोई भी इनका निशाना बन सकता है। सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। सरकार की ओर से भी लोगों को फर्जी कॉल, मैसेज और प्रोफाइल से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

कैसे बचें इस साइबर फ्रॉड से?

  • सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती से बचें
  • OTP, बैंक डिटेल्स, डॉक्युमेंट्स कभी शेयर न करें
  • भावनात्मक दबाव में पैसे न भेजें
  • कस्टम, एयरपोर्ट या गिफ्ट क्लियरेंस की बात झूठ हो सकती है
  • किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल को cybercrime.gov.in , 1930 पर रिपोर्ट करें

युगल पाठक की अपील

“प्यार डिजिटल हो गया है, लेकिन ठगी भी हाईटेक हो गई है। दिल के साथ दिमाग भी इस्तेमाल करें। हर मैसेज, हर कॉल पर भरोसा करना ज़रूरी नहीं।

जानें साइबर एक्सपर्ट युगल पाठक के बारे में

युगल पाठक, जिन्हें साइबर जगत में CyberYuvi के नाम से जाना जाता है, भारत सरकार के साथ कार्यरत एक डिजिटल फॉरेंसिक विशेषज्ञ और साइबर अपराध अन्वेषक हैं। वे बीते कई वर्षों से देशभर की विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर हाई-प्रोफाइल साइबर अपराधों की जांच में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया फॉरेंसिक्स, डार्क वेब जांच, और मेमोरी फॉरेंसिक्स जैसे जटिल विषयों पर विशेष दक्षता हासिल की है। युगल पाठक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रवक्ता (Speaker) और प्रशिक्षक (Trainer) के रूप में आमंत्रित होते रहे हैं, जहां वे पुलिस बल, छात्रों और पेशेवरों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल अपराध जांच की बारीकियाँ सिखाते हैं। उनके लेख और शोध कार्य IEEE, 4N6 India, और अन्य प्रतिष्ठित जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं।

Cyber Forensic Scientist- Yugal Pathak
Cyber Forensic Scientist- Yugal Pathak