‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाए यारा’...यूपी पुलिस का फिल्मी स्टाइल में अलर्ट, कहा- दिल दें, OTP नहीं

Saiyaara UP Police Post : इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने धूम मचा रखी है। सोशल मीडिया पर इसके इमोशनल सीन खूब वायरल हो रहे हैं और लोग थिएटर में भावुक होकर रोते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसी फिल्म की लोकप्रियता को जोड़ते हुए यूपी पुलिस ने लोगों को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने का एक अनोखा संदेश दिया है।
यूपी पुलिस का वायरल पोस्ट
यूपी पुलिस ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक मजेदार लेकिन जागरूकता भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है –“‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।”
आखिर में लिखा गया –“दिल दें, OTP नहीं।”
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
क्या है पुलिस की सलाह?
इस पोस्ट के ज़रिए यूपी पुलिस ने ऑनलाइन रिश्तों में बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों पर चिंता जताई है। पुलिस ने बताया कि कई लोग सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर बने रिश्तों में भावनाओं में बहकर OTP, बैंक डिटेल्स, या पर्सनल जानकारी शेयर कर देते हैं, जिससे साइबर ठग उन्हें चूना लगा देते हैं।
कैसे बचें ऑनलाइन धोखाधड़ी से?
-
OTP या बैंक डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें, चाहे सामने वाला खुद को बैंक अधिकारी या सरकारी अफसर ही क्यों न बताए।
-
अनजान लिंक पर क्लिक न करें – ये फिशिंग लिंक हो सकते हैं।
-
फोन या कंप्यूटर में किसी अनजान ऐप को डाउनलोड न करें।
-
स्क्रीन शेयरिंग टूल्स का इस्तेमाल सावधानी से करें।
-
बैंकिंग ऐप्स और सोशल मीडिया में मल्टीलेयर सिक्योरिटी सेटिंग्स अपनाएं।
-
किसी भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पासवर्ड बदलें।
यूपी पुलिस का यह क्रिएटिव पोस्ट न सिर्फ हंसी लाता है, बल्कि एक अहम संदेश भी देता है – भावनाओं में बहिए, लेकिन होशियार रहिए।