WhatsApp में जल्द आ रहा खास फीचर, अब Facebook और Instagram से सीधे सेट कर सकेंगे प्रोफाइल फोटो

Meta अब अपने सोशल मीडिया ऐप्स को और बेहतर तरीके से एक-दूसरे से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में WhatsApp में एक नया अपडेट लाया जा रहा है, जो यूज़र्स को Facebook और Instagram से सीधे अपनी प्रोफाइल फोटो चुनने की सुविधा देगा।
WhatsApp यूज़र्स को मिलेगा नया विकल्प
WABetaInfo की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.21.23 में यह फीचर दिखा है। अभी यह सुविधा सीमित बीटा टेस्टर्स को दी गई है, लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट की जाएगी।
अब कैमरा या गैलरी की नहीं पड़ेगी ज़रूरत
अभी तक WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो लगाने के लिए यूज़र कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज का ही इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन नए अपडेट के बाद Instagram और Facebook से भी सीधे प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। यानी अब न तो आपको फोटो डाउनलोड करनी होगी और न ही स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत होगी – एक क्लिक में सीधे प्रोफाइल फोटो सेट की जा सकेगी और वह भी हाई-क्वालिटी में।
ऐसे होगा इस्तेमाल
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूज़र्स को अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को Meta Accounts Center में जोड़ना होगा। Meta ने इस फीचर को इसी साल इंट्रोड्यूस किया था, जिससे यूज़र्स अपने अलग-अलग ऐप्स को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं।
Meta के ऐप्स में गहराता इंटीग्रेशन
Meta लगातार अपने ऐप्स – WhatsApp, Instagram और Facebook – के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर काम कर रहा है। अब आप Instagram की स्टोरी को सीधे WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं, और कई बिजनेस अकाउंट्स में WhatsApp बटन जोड़कर सीधे ग्राहकों से बात की जा सकती है।