महिला को ऑनलाइन जूते ऑर्डर करना पड़ा मंहगा, लिंक क्लिक करते ही खाली हुआ क्रेडिट कार्ड

नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली महिला को निशाना बना लिया। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जूते ऑर्डर करने के बाद महिला के पास एड्रेस अपडेट करने का मैसेज आया। जैसे ही उन्होंने उसमें दिए लिंक पर क्लिक किया, उनके क्रेडिट कार्ड से 51,700 रुपये गायब हो गए।
कैसे हुआ पूरा खेल?
नोएडा की रहने वाली मधुलिका शर्मा ने 6 हजार रुपये के जूते ऑनलाइन खरीदे थे। इसके बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से मैसेज मिला कि उनका ऑर्डर एड्रेस अधूरा होने के कारण रोक दिया गया है। महिला ने इस मैसेज को असली समझकर उसमें दिए लिंक पर क्लिक कर दिया। यह लिंक उन्हें dhlino.cc.in नामक फर्जी वेबसाइट पर ले गया। वहां डिटेल्स भरते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 51,700 रुपये कट गए।
शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहत
महिला ने तुरंत बैंक और अन्य एजेंसियों को मामले की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा, बैंक ने यह रकम महिला के क्रेडिट कार्ड बिल में जोड़ दी। अब पीड़िता ने बैंक, RBI और संबंधित संस्थाओं से न्याय की गुहार लगाई है। यह शिकायत उन्होंने 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई है।
ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग और डिलीवरी से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
-
संदिग्ध नंबर से आए मैसेज या ईमेल कभी न खोलें।
-
अनजान लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।
-
अगर कोई खुद को डिलीवरी एजेंट बताकर जानकारी मांगे, तो हमेशा संबंधित कंपनी से संपर्क करें।
-
अगर धोखाधड़ी हो जाए तो तुरंत बैंक और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करें।
.webp)
