69000 Teacher Recruitment Case : शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज, भीषण गर्मी में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी

69000 Teacher Recruitment Case : उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती (69000 Teacher Recruitment Case) से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस महत्वपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण को लेकर उठे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अहम सुनवाई होनी है। इससे पहले भी कई बार इस मामले की सुनवाई की तारीख तय हो चुकी है, लेकिन अभ्यर्थियों को अब तक राहत नहीं मिली है।
ईको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हुए हैं। सोमवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तपती धूप और गर्म हवाओं के बीच भी अभ्यर्थी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में उनका पक्ष मजबूती से रखे।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण व्यवस्था को ठीक ढंग से लागू न करने के कारण हजारों अभ्यर्थियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की डबल बेंच पहले ही हमारे पक्ष में निर्णय दे चुकी है, लेकिन सरकार की उदासीनता की वजह से अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार वास्तव में न्याय देने के पक्ष में है, तो उसे सुप्रीम कोर्ट में पूरी मजबूती के साथ अभ्यर्थियों का पक्ष रखना चाहिए। ताकि वर्षों से संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों को आखिरकार न्याय मिल सके।
इस प्रदर्शन में रविशंकर, विक्रम यादव, धनंजय गुप्ता, कल्पना, अनुपमा, स्वेता बबिता, हसीन हिंदुस्तानी, अनुज गुप्ता, शैलेन्द्र समेत कई अभ्यर्थी शामिल रहे, जो सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
.webp)
