मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा: कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ीं, 4 की जलकर मौत

हादसा सुबह करीब 4 बजे थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 127 के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक घना कोहरा छा गया था। इसी दौरान आगे चल रही एक बस ने रफ्तार कम की, तभी पीछे से आ रही बस उससे टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी एक-एक कर टकराते चले गए और कुछ ही पलों में यह हादसा भीषण रूप ले गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते वाहनों में आग लग गई। स्थानीय लोगों और चश्मदीदों का कहना है कि धमाके इतने तेज थे कि ऐसा लगा जैसे बम फट गया हो। हादसे के बाद चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। कई यात्री जान बचाने के लिए बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूदते नजर आए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में अब तक 66 लोगों के घायल होने की आधिकारिक सूचना है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों और एम्बुलेंस कर्मियों का दावा है कि करीब 150 घायलों को 20 एम्बुलेंस के जरिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी समेत प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनएचएआई और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। आग बुझाने और घायलों को सुरक्षित निकालने का काम लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए रखी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद ही मृतकों और घायलों की सही संख्या स्पष्ट हो सकेगी।
.webp)
