अयोध्या में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, चार की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियां भी बढ़ रही हैं। बुधवार को चार श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा 12 अन्य श्रद्धालु घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।
चार श्रद्धालुओं की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती
बुधवार को श्रावस्ती के कैलाशपुर निवासी 80 वर्षीय संगम और बस्ती के बांसा निवासी आलोक की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संगम के परिजनों के अनुसार, दर्शन के दौरान उनका रक्तचाप अचानक बढ़ गया था। वहीं, आलोक किसी दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे।
खजुरहट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहीं 50 वर्षीय सोना देवी की भीड़ में अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, अयोध्या दर्शन को आईं भोपाल निवासी 45 वर्षीय रुक्मणी की भी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
भीड़ से बढ़ी स्वास्थ्य आपात स्थिति, मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए गए 80 बेड
बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आपातकालीन इंतजाम किए हैं। 50 बेड के ट्रॉमा सेंटर में सात आईसीयू बेड जोड़े गए हैं। साथ ही, बर्न वार्ड और पुराने भवन में 80 और बेड आरक्षित किए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि अस्पताल में सभी आवश्यक जीवनरक्षक उपकरण, दवाएं, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
भीड़ को देखते हुए अस्पताल में 24 घंटे सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी दी जा रही है। गंभीर मरीजों के लिए बेड साइड एक्सरे की भी सुविधा मौजूद है।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में प्रशासन भी सतर्क हो गया है और अस्पतालों में अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
.webp)
