1. Home
  2. यूपी

प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Pryagraj

Prayagraj  News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के महाकुंभ क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड के समीप एक टेंट हाउस के भंडारण स्थल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आग की चपेट में आते ही टेंट गोदाम से विशाल लपटें उठने लगीं और धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया। आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन आग पर अभी पूर्ण नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।


 


आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। अच्छी खबर यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जांच शुरू कर दी गई है।