Jaunpur : चंदवक में दर्दनाक सड़क हादसा, एक महिला और चार वर्षीय मासूम की मौत

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के लिए दुर्घटनाओं से भरा रहा। बीरीबारी बाजार के पास बाइक से गिरने के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लोहराखोर गांव में सड़क किनारे खेल रहे चार वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार दोपहर को बीरीबारी बाजार के पास हादसा उस समय हुआ जब केराकत थाना क्षेत्र के सरकी गांव निवासी कंचन सिंह (50) पत्नी अरुण सिंह अपने बेटे आदर्श के साथ मायके से लौट रही थीं। चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार गांव स्थित अपने मायके से घर वापस आते समय बीरीबारी बाजार के करीब उनकी बाइक सड़क पर आए गड्ढे से असंतुलित होकर गिर गई। इस दुर्घटना में कंचन सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश हो गईं। आनन-फानन में उन्हें डोभी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंचन सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
दूसरी ओर, लोहराखोर गांव में 4 वर्षीय कार्तिक सड़क किनारे खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार्तिक चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना गांव निवासी श्रवण राजभर का बेटा था और वह अपनी मां के साथ ननिहाल लोहराखोर आया हुआ था। हादसे की खबर सुनते ही उसकी मां गहरे सदमे में बेहोश हो गईं, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
.webp)
