Abbas Ansari : ढाई साल बाद जेल से रिहा हुए अब्बास अंसारी, ईद से पहले परिवार में खुशी का माहौल

Abbas Ansari Released from Kasganj Jail: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को करीब ढाई साल बाद जेल से रिहाई मिल गई। शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद उन्होंने कासगंज जेल से बाहर कदम रखा। सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च को उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत मंजूर की थी, लेकिन इस आदेश को जेल प्रशासन तक पहुंचने में लगभग 15 दिन लग गए।
Abbas Ansari : बेटे से मुलाकात का वीडियो वायरल
जेल से बाहर निकलते ही अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) अपने बेटे से मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी रिहाई की खबर से परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। रमजान के पाक महीने में जुमे के दिन मिली यह रिहाई, अंसारी परिवार के लिए ईद से पहले की खुशी की तरह देखी जा रही है।
रमजान में मिली राहत से परिवार भावुक
अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को विभिन्न मामलों में जेल में रहना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कुछ शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी। उनके जेल से बाहर आते ही परिवार के सदस्य भावुक हो गए और खुशी से गले मिलकर उनका स्वागत किया। रमजान के इस खास महीने में उनकी रिहाई अंसारी परिवार के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है।
15 फरवरी 2023 से कासगंज जेल में थे बंद
सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को 2 साल 8 महीने बाद जेल से रिहाई मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 7 मार्च 2025 को गैंगस्टर एक्ट के मामले में उनकी अंतरिम जमानत मंजूर की थी। जेल प्रशासन को आदेश पहुंचने में 15 दिन लग गए, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। अब देखना होगा कि उनकी आगे की राजनीतिक और कानूनी राह कैसी रहती है।
.webp)
