1. Home
  2. यूपी

अयोध्या, प्रयागराज के बाद अब बदलेगा मुस्तफाबाद का नाम, CM योगी का बड़ा ऐलान

CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार लखीमपुर खीरी जिले के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने का प्रस्ताव लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से संत कबीर से जुड़े इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को फिर से जीवित किया जाएगा।

‘स्मृति महोत्सव मेला 2025’ के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि गांव का नाम मुस्तफाबाद है, जबकि वहां कोई मुस्लिम आबादी नहीं है। उन्होंने कहा, जब मैंने पूछा कि यहां कितने मुस्लिम रहते हैं, तो बताया गया कोई नहीं। तब मैंने कहा कि इस गांव का नाम बदल देना चाहिए और इसे कबीरधाम कहा जाना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस नाम परिवर्तन के लिए औपचारिक प्रस्ताव तैयार करेगी और सभी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम संत कबीर की परंपरा और उनकी विरासत को सम्मान देने की दिशा में है।

अयोध्या, प्रयागराज और अब कबीरधाम

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के नाम बदल दिए थे। उन्होंने कहा, पहले अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद कहा जाने लगा था। हमारी सरकार अब इन जगहों को उनके मूल नामों से फिर से बसाने का काम कर रही है।”

हर तीर्थस्थल को सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य के हर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हर तीर्थस्थल को सुंदर बनाया जाना चाहिए। श्रद्धालुओं के लिए अतिथि गृह और विश्रामालय जैसी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।”

“आस्था के हर केंद्र को फिर से जिंदा कर रहे हैं”

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पर्यटन और संस्कृति विभाग के माध्यम से राज्य सरकार काशी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, कुशीनगर, नैमिषारण्य, बरसाना, गोकुल और गोवर्धन जैसे सभी आस्था स्थलों का कायाकल्प कर रही है।
उन्होंने कहा, “पहले जहां विकास के नाम पर योजनाएं अधूरी रह जाती थीं, अब वही धन सांस्कृतिक और धार्मिक सुधारों पर खर्च हो रहा है।”