1. Home
  2. यूपी

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आगरा। खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह 11:56 बजे सीआईएसएफ को मिले इस मेल में बताया गया कि एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम रखा गया है। धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, दो घंटे की तलाशी के बावजूद परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस तरह की धमकी से निपटने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए गए। उन्होंने बताया कि जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह एक फर्जी धमकी थी। वहीं, सीआईएसएफ और पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 3 दिसंबर को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने ताज परिसर में तलाशी ली थी, लेकिन वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। लगातार ऐसी घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हर संभावित खतरे पर नजर रखी जा रही है।