1. Home
  2. यूपी

आगरा: आम से भरी तेज रफ्तार मैक्स पलटी, सड़क किनारे टहल रहे तीन बुजुर्गों समेत चार की दर्दनाक मौत

..

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर पर आमों से भरी एक तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में सड़क किनारे टहल रहे तीन बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक भी जान गंवा बैठा। हादसे में क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखनऊ मंडी से आम लेकर आ रही मैक्स गाड़ी की रफ्तार बेहद तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी बेकाबू होकर पलटी और सड़क किनारे टहल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

इस भीषण हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शाहदरा निवासी 65 वर्षीय राजेश (पुत्र लाखन सिंह), 60 वर्षीय रामेश्वर (पुत्र बुद्धराम), 63 वर्षीय हरीबाबू (पुत्र स्व. धुरीलाल) और वाहन चालक कृष्णा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी हेमंत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कर यातायात बहाल कराया।

हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है और एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।