1. Home
  2. यूपी

रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को CM Yogi का तोहफा, 8 से 10 अगस्त तक मिलेगी फ्री बस यात्रा की सुविधा

CM Yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक खास सौगात मिलने जा रही है। सरकार ने ऐलान किया है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक राज्य की सभी महिला यात्रियों को रोडवेज और नगरीय बसों में सफर करने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा। यह सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और शहरों में चलने वाली सभी नगरीय बसों में लागू रहेगी।

योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान की, जिसमें सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल थे। उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना को सुचारु रूप से लागू करने के लिए प्रशासन और परिवहन विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

बैठक में और किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

  • बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों में दवाइयों, भोजन और साफ पानी की कोई कमी न हो।

  • त्योहारों की तैयारियां: रक्षाबंधन और सावन के आखिरी सोमवार को लेकर भीड़ नियंत्रण, मंदिरों की सुरक्षा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

  • ‘हर घर तिरंगा’ अभियान: अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए गए।

  • ड्रोन निगरानी और स्कूल शिक्षा पर फोकस: ड्रोन उड़ानों को लेकर सुरक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी बैठक का हिस्सा रही।

सावन सोमवार पर विशेष व्यवस्था

सीएम योगी ने विशेष रूप से सावन के आखिरी सोमवार पर मंदिर परिसरों में बिजली के तारों की मरम्मत और श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग के निर्देश दिए।