अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा वार, कहा- जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है...

गुरुवार को सपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोगों ने आज़ादी से पहले और बाद में कभी वंदे मातरम नहीं गाया, लेकिन अब असली सवालों से बचने के लिए इसी पर बहस कराई जा रही है। उनका आरोप है कि सरकार महंगाई, बेरोज़गारी और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती।
उन्होंने लखनऊ में प्रदूषण के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द होने का हवाला देते हुए कहा कि सरकार दावा कर रही है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ठीक था। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार यह आंकड़े किस आधार पर पेश कर रही है और स्वतंत्र एजेंसियों के आंकड़ों पर भरोसा न करने की बात क्यों कर रही है। उनके मुताबिक, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रदूषण पर चर्चा न हो।
अखिलेश यादव ने पर्यावरण को लेकर भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में सबसे ज्यादा पेड़ कटे हैं। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर जंगल खत्म किए गए, अरावली की पहाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी है और सोनभद्र में खनन के चलते 500 फीट तक गहरे गड्ढे हो गए हैं।
नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक युवती का हिजाब हटाने की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस उम्र में उनके साथ किसी हेल्पर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और ऐसी घटनाएं कहीं भी स्वीकार्य नहीं हैं।
एसआईआर पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग की मदद से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करवा रही है, ताकि विपक्ष के वोट काटे जा सकें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की ऐसी कोशिशों का समाजवादी पार्टी विरोध करती रहेगी।
.webp)
