1. Home
  2. यूपी

CM योगी के 'लातों के भूत' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बोले- अगली बार 'बूथ' उतार देगा भूत और...

Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। योगी के "लातों के भूत" वाले बयान पर अखिलेश ने तीखा पलटवार किया है और इशारों में आगामी चुनाव में बीजेपी को मात देने की बात कही है।

अखिलेश यादव का तंज: ‘बूथ उतारेगा भूत’

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा.. और कुछ नहीं कहना है।” हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह तंज साफ तौर पर सीएम योगी के हालिया बयान के जवाब में था।

सीएम योगी का बयान बना विवाद की वजह

विवाद की शुरुआत तब हुई जब वाराणसी में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी ने जौनपुर की एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, “मुहर्रम के समय तय ऊंचाई से अधिक ताजिया निकालने के कारण एक हादसा हो गया। जब विरोध कर रहे लोगों ने सड़क जाम की तो मैंने कहा- लाठी चलाओ, ये लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि जब पहले से आगाह किया गया था कि ऊंचाई तय सीमा में रखें ताकि कोई हादसा न हो, फिर भी नियमों का उल्लंघन हुआ।

विपक्ष का पलटवार

सीएम योगी के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ा एतराज़ जताया। सपा समेत कई दलों ने इसे भड़काऊ और पक्षपातपूर्ण करार दिया। कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर कांवड़ियों की उग्रता की खबरों के बाद भी विपक्ष ने योगी सरकार से जवाब मांगा।

अखिलेश यादव ने पहले भी सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा था, “लोकतंत्र में पक्षपात सरकार का सबसे बड़ा दोष होता है।”