1. Home
  2. यूपी

CM Yogi के जिसने जो तलाशा उसे वही मिला वाले बनाया पर अखिलेश यादव का तंज, मुख्यमंत्री की तस्वीर शेयर कर पूछा– यह कूड़ा कहां से आया?

CM Yogi के जिसने जो तलाशा उसे वही मिला वाले बनाया पर अखिलेश यादव का तंज, मुख्यमंत्री की तस्वीर शेयर कर पूछा– यह कूड़ा कहां से आया?

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर महाकुंभ के दौरान संगम के पानी में गंदगी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "जिसने जो तलाशा उसे वही मिला" को आधार बनाकर कटाक्ष किया और सवाल उठाया कि जब गंदगी थी ही नहीं, तो यह कूड़ा-करकट कहां से आया?

महाकुंभ समापन के दौरान सीएम योगी ने किया स्वच्छता अभियान

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के समापन समारोह में प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया और झाड़ू लगाई। इसके बाद संगम में पूजा-अर्चना कर महाकुंभ के औपचारिक समापन की घोषणा की।

अखिलेश यादव का व्यंग्यात्मक हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी की स्वच्छता अभियान की तस्वीर साझा की, जिसमें वह घाट के किनारे पानी से कचरा हटाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अखिलेश यादव ने पूर्व में दिए गए सीएम के बयान पर कटाक्ष करते हुए एक्स (Twitter) पर लिखा:

"जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला" का यह साक्षात प्रमाण... पहले तो कह रहे थे कि गंदगी नहीं है, तो अब यह कूड़ा-करकट कहां से आया?"

उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा,

जनता पूछ रही है कि 'स्वच्छ जल' सेवन करने का वीडियो आज आएगा या उसकी शूटिंग बाद में होगी? और चलते-चलते अनुरोध है कि इस सफाई अभियान के दौरान अगर कहीं दबा-कुचला सच मिल जाए, तो उसे ज़रूर बचा लीजिएगा। सत्य कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1895149058416603576?t=CB9YhLEjpyl1AfH_Ow9xXA&s=19

योगी सरकार के बयान पर विपक्ष का विरोध

गौरतलब है कि महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में कहा था कि "जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला। गिद्धों को लाशें मिलीं और सुअरों को गंदगी।" उनके इस बयान की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की थी। अब अखिलेश यादव ने उसी बयान को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए महाकुंभ में फैली गंदगी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।