1. Home
  2. यूपी

अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, मनरेगा को राम-राम करना ही...

Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘विकसित भारत जी राम जी–गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन’ को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त करने की यह भाजपा की “गोपनीय साजिश” है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि सिर्फ मनरेगा का नाम बदल देने से कुछ नहीं होगा। असलियत यह है कि भाजपा सरकार एक ओर मनरेगा का बजट लगातार कम कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्यों पर अतिरिक्त खर्च का दबाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी व्यवस्था में केंद्र से समय पर पैसा न मिलने के कारण पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे राज्य अतिरिक्त बजट कहां से लाएंगे। नतीजतन, राज्य खुद ही मनरेगा जैसी योजनाओं को खत्म करने को मजबूर हो जाएंगे।

सपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि सैकड़ों ग्राम सभाओं को ‘अर्बन कैटेगरी’ में डालकर उनका बजट खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ नाम बदलना नहीं, बल्कि मनरेगा को पूरी तरह “राम-राम” कर देना है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा, “गरीब कहे आज का—नहीं चाहिए भाजपा।”

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ‘जी राम जी’ योजना को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिशन के तहत अब गड्ढा खोदने और पाटने जैसे अस्थायी कार्यों की जगह स्थायी विकास कार्य कराए जाएंगे। इनमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग, चेक डैम, सड़क, नाली, खेल मैदान, ओपन जिम, मंडी और बड़ी पंचायतों में माल निर्माण जैसे कार्य शामिल होंगे।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अधिनियम ‘विकसित भारत’ की नींव बनेगा। इससे प्रदेश की करीब 58 हजार ग्राम पंचायतों और एक लाख से अधिक राजस्व गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।