अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- अगर बीजेपी नेताओं के घरों पर खुदाई हो तो वहां से...

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने मैनपुरी के पूर्व विधायक राजू यादव के घर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार पर कई तीखे हमले किए।
‘बीजेपी के घरों पर खुदाई से भी कुछ निकलेगा’
अखिलेश यादव ने देश के विभिन्न स्थानों पर मंदिरों की खुदाई के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “अगर फिरोजाबाद में भी खुदाई की जाए तो कुछ न कुछ जरूर निकलेगा। अगर बीजेपी नेताओं के घरों पर खुदाई हो तो वहां से भी कुछ न कुछ निकल सकता है।”
पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के संदर्भ में कहा कि श्रीकृष्ण ने गुजरात में अपने प्राण त्यागे थे और तभी कलयुग की शुरुआत हुई थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह बयान पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर है, तो उन्होंने कहा, “आप खुद रिसर्च कर लीजिए।”
चुनाव के दौरान ED की सक्रियता पर सवाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर ईडी की जांच को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, ईडी अचानक सक्रिय हो जाती है। यह जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है।”
संसद में धक्का-मुक्की पर प्रतिक्रिया
हाल में संसद में हुई झड़प पर अखिलेश यादव ने कहा कि सभापति को सभी दलों को बुलाकर इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने फर्रुखाबाद के बीजेपी सांसद पर टिप्पणी करते हुए कहा, “वह सर्टिफिकेट के सांसद हैं। अगर वह बीमार हैं, तो मैं उनके इलाज के लिए मुफ्त डॉक्टर भेजवा दूंगा।”
‘संविधान का सम्मान करें अमित शाह’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान दिया है। बीजेपी को संविधान का सम्मान करना चाहिए और अमित शाह समेत पूरी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।
किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए
अखिलेश यादव ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि खाद, डीएपी की कमी और फसलों की उचित कीमत न मिलने से किसान परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं किया और अब खुदाई जैसे मुद्दों से असली समस्याओं से ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने बेरोजगारी को और बढ़ा दिया है। यहां न रोजगार है, न नौकरियां। सरकार इन मुद्दों पर बात करने की बजाय भ्रामक विषयों को बढ़ावा दे रही है।”
सपा विधायक सुरेश यादव का बचाव
बाराबंकी के सपा विधायक सुरेश यादव द्वारा बीजेपी को आतंकवादी संगठन कहे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा, “उन्होंने भावावेश में ऐसा कहा होगा। उन्हें लगा कि यह नफरत फैलाने वाला दल है। नफरत फैलाने वालों को आप क्या कहेंगे?”
‘खुदाई से नहीं हल होगी समस्याएं’
अखिलेश यादव ने अंत में कहा, “खुदाई करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा। बीजेपी इस तरह के मुद्दों से देश की एकता और सौहार्द को प्रभावित कर रही है। असली मुद्दे किसान, बेरोजगारी और देश की अर्थव्यवस्था के हैं, जिन पर ध्यान देना चाहिए।”
.webp)
