दामाद ने दिया फोन, घंटों तक होती थी इश्क भरी बातें, अकेले में करते थे मुलाकात, अब हो गया यह कांड

Saas runs away with Damad in UP : अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी की शादी से महज 8 दिन पहले उसकी मां अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। महिला घर से करीब ढाई लाख रुपये नकद और कीमती गहने भी ले गई। इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है, खासकर बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोबाइल गिफ्ट बना प्यार की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी 16 अप्रैल को होनी थी और उसका रिश्ता दादों थाना क्षेत्र के युवक से तय हुआ था। यह युवक अकसर ससुराल आता-जाता था और अपनी होने वाली सास के साथ लंबे समय तक अकेले बैठकर बातचीत करता था। कुछ दिन पहले उसने अपनी सास को एक नया मोबाइल गिफ्ट किया, यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे फोन पर घंटों बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।
चोरी-छिपे भागे, पीछे छोड़ी टूटे सपनों की कहानी
रविवार 6 अप्रैल को महिला घर से अचानक कैश और गहने लेकर गायब हो गई। बेटी की शादी की खुशियां पलभर में ग़म में बदल गईं। बेटी का कहना है कि उसे अपनी मां से अब कोई मतलब नहीं, लेकिन वह कम से कम घर का पैसा और जेवर वापस कर दे। “मां ने मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी छीन ली,” बेटी ने रोते हुए कहा।
पति को नहीं था शक, अब तलाश में जुटी पुलिस
महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि वो बेंगलुरु में काम करता है और बेटी की शादी के सिलसिले में हाल ही में घर लौटा था। जब फोन की कॉल डिटेल देखी तो पता चला कि पत्नी और दामाद के बीच लगातार घंटों बातें हो रही थीं। जब दामाद से बात की तो उसने सब कुछ भूल जाने की सलाह दी। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
.webp)
