1. Home
  2. यूपी

सुल्तानपुर में तेज धमाके से उड़ी घर की छत, 12 से ज्यादा लोग घायल

Sultanpur

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। जयसिंहपुर क्षेत्र के मियागंज बाजार स्थित एक घर में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि घर का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह ढह गया।

यह धमाका कोतवाली से करीब 500 मीटर दूर, बगियागांव चौराहे के पास नजीर नामक व्यक्ति के घर में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 4:40 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद घर के अंदर से छोटे-छोटे धमाके भी लगातार होते रहे।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। 108 और 102 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जयसिंहपुर भेजा गया। घायलों में नजीर (65), उनकी पत्नी जमातुल निशा (62), बेटा नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), और अन्य परिजन शामिल हैं। पड़ोसी अब्दुल हमीद के घर को भी नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नजीर पहले शादियों में आतिशबाजी का काम करता था, लेकिन इस समय उसका लाइसेंस रद्द था। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और धमाके के कारणों की पड़ताल की जा रही है।