मामी पर चढ़ा भांजे के इश्क का बुखार, तीन साल बेटी को छोड़ हुई फरार, 10 लाख के जेवर-कैश भी ले गई

यह घटना 24 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है। सऊदी अरब में काम कर रहे युवक मन्नू गुप्ता (31) को पत्नी के घर से गायब होने की सूचना उसके भाई ने फोन पर दी। इसके बाद मन्नू 29 दिसंबर को सऊदी से देवरिया लौटा। बेटी को देखकर वह फूट-फूटकर रो पड़ा। रविवार को उसने पत्नी पूजा देवी और उसके प्रेमी चंदन गुप्ता के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामला बनकटा थाना क्षेत्र का है, जो जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर है।
चार साल पहले हुई थी शादी, दो साल से चल रहा था अफेयर
मन्नू गुप्ता देवरिया के सोहनपुर गांव का रहने वाला है। उसकी शादी चार साल पहले पूजा देवी से हुई थी। दोनों की एक तीन साल की बेटी है। मन्नू ने बताया कि वह शादी से पहले ही सऊदी अरब की एक कंपनी में मैकेनिक के तौर पर काम करता था और हर महीने पत्नी को पैसे भेजता था।
मन्नू का आरोप है कि उसकी पत्नी पिछले दो साल से मुंहबोले भांजे चंदन गुप्ता के साथ प्रेम संबंध में थी और उसकी कमाई का पैसा उसी पर खर्च कर देती थी। उसने कहा, “मैंने बेटी के भविष्य के लिए 10 लाख रुपये जोड़कर रखे थे। घर से जाते समय पूजा वो पैसे और जेवर भी ले गई।”
घर से 150 मीटर दूर रहता था प्रेमी
बताया जा रहा है कि चंदन गुप्ता, पूजा देवी को मामी कहकर बुलाता था और वह घर से महज 150 मीटर की दूरी पर रहता था। मन्नू पिछले दो साल से घर नहीं आया था और इसी दौरान यह संबंध गहरा गया। परिजनों ने कई बार पूजा को समझाने की कोशिश की। मन्नू के बड़े भाई जितेंद्र ने एक बार दोनों को आपत्तिजनक हालत में भी पकड़ लिया था, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से मामला दबा दिया गया। 24 दिसंबर की रात पूजा अचानक घर से गायब हो गई। बाद में कमरे की तलाशी लेने पर नकदी और जेवर गायब मिले। इसके बाद 30 दिसंबर को बनकटा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
मां को ढूंढती मासूम बेटी
मन्नू ने बताया कि उसकी बेटी कई दिनों से लगातार रो रही है और बार-बार पूछ रही है- “मम्मी कहां है?” उसने कहा, “अब मैं अपनी बच्ची को क्या जवाब दूं? मेरी और मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई।” फिलहाल घर का माहौल ठीक नहीं होने के कारण बेटी को रिश्तेदार के यहां भेज दिया गया है। गांव वालों का कहना है कि मासूम बच्ची को इस तरह छोड़कर जाना अमानवीय है।
मायके वालों ने भी झाड़ा पल्ला
पूजा देवी का मायका सिसवनिया गांव में है, जो सोहनपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर है। पूजा के भाई का कहना है कि वे भी उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पूजा छठवीं पास है, मन्नू आठवीं पास है, जबकि चंदन गुप्ता हाईस्कूल पास बताया जा रहा है।
पुलिस बोली— बरामदगी के बाद खुलेगा पूरा सच
बनकटा थाना प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय ने बताया कि विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। महिला और उसके साथ गए युवक की तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा, “महिला की बरामदगी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
.webp)
