1. Home
  2. यूपी

अयोध्या कैंट सुपरफास्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जंघई स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही ट्रेन

ayodhya

मीरगंज : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट की ओर जाने वाली अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22103) (Ayodhya Cantt Superfast Express) में बम होने की सूचना से रेलवे और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ट्रेन को जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोककर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे से अधिक समय तक प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी रही।

कंट्रोल रूम को फोन पर दी गई संदिग्ध महिला की जानकारी

जैसे ही ट्रेन प्रयागराज स्टेशन को पार कर आगे बढ़ी, किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रयागराज जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि एक महिला यात्री अपने बैग में विस्फोटक पदार्थ लेकर चल रही है। सूचना के मुताबिक, वह महिला इंजन से 10वीं कोच में बैठी है।
यह खबर मिलते ही प्रयागराज कंट्रोल रूम ने तत्काल लखनऊ नियंत्रण कक्ष को सूचना दी और फिर इसे जंघई स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों तक पहुंचाया गया।

पुलिस बल सतर्क, पूरी ट्रेन में की गई बारीकी से तलाशी

जैसे ही ट्रेन दोपहर 1:15 बजे जंघई स्टेशन पहुंची, वहां मौजूद जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपने स्टाफ विक्रम सिंह, नंद किशोर और महेश कुमार के साथ सक्रिय हो गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, एएसआई नागेंद्र सिंह और सिपाही हरेन्द्र यादव भी टीम में शामिल रहे। मौके पर मीरगंज एसओ रमेश कुमार और जंघई चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी भी पहुंचे और पुलिस बल के साथ पूरी ट्रेन की बारीकी से तलाशी शुरू की गई।

यात्रियों को न दी गई कोई दहशत फैलाने वाली सूचना

सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को बम की सूचना नहीं दी गई। उन्हें केवल यही बताया गया कि यदि किसी को कोई लावारिस बैग दिखे तो तुरंत सूचित करें। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन एहतियातन ट्रेन को आगे बढ़ने नहीं दिया गया।

बम निरोधक दस्ता प्रयागराज से बुलाया गया

जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि ट्रेन की तलाशी कई चरणों में पूरी की गई, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। एहतियात के तौर पर प्रयागराज से बम निरोधक दस्ता मंगाया गया है। उनकी जांच और अनुमति के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाएगा।