प्यार में पागल युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा : बहन के देवर से शादी की जिद में चढ़ी पानी की टंकी पर

बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सरायपुर पिपरिया गांव में मंगलवार को एक युवती ने प्यार में पागल होकर फिल्मी अंदाज में हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। बहन के देवर से शादी न होने से आहत युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई और नीचे कूदकर जान देने की धमकी देने लगी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और मूसाझाग पुलिस मौके पर पहुंची।
टंकी से कूदने की दी धमकी, भीड़ जुटी
युवती ने करीब आधे घंटे तक टंकी पर बैठकर जान देने की धमकी दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों और पुलिस ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही।
बातों में उलझाकर उतारा गया नीचे
पुलिस और ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवती का ध्यान भटकाया और टंकी पर चढ़कर उसे पकड़ लिया। युवती नीचे उतरने में भी काफी विरोध करती रही, लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
प्यार में पागल: "मैं उसी से शादी करना चाहती हूं"
पुलिस द्वारा पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी सगी बहन के देवर से प्रेम करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती है। लेकिन परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
फिल्म 'शोले' के वीरू की याद आई
घटना को देखकर ग्रामीणों को फिल्म 'शोले' के वीरू का मशहूर टंकी सीन याद आ गया। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवती को समझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मूसाझाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती को समझाने के बाद मामला शांत कराया गया।
बदायूं -पानी की टंकी पर चढ़कर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, घरेलू कलह के चलते युवती ने किया हंगामा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 21, 2025
ग्रामीणों ने युवती को टंकी से उतरने की कोशिश की, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टंकी से युवती को उतारा, मूसाझाग थाना क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव का मामला#Budaun @budaunpolice… pic.twitter.com/Ulqy6nGry6
.webp)
