बागपत : मोबाइल रिचार्ज कराने से पति ने किया इंकार, पत्नी ने कर दिया ये कांड...

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल रिचार्ज को लेकर शुरू हुआ पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने खुदकुशी कर ली।
खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गांव निवासी सचिन और उसकी पत्नी प्रभा के बीच विवाद की शुरुआत मोबाइल रिचार्ज को लेकर हुई। प्रभा ने पति से मोबाइल रिचार्ज कराने की मांग की थी, जिस पर दोनों में बहस हो गई। गुस्से में आकर सचिन ने पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया। बाद में उसने मोबाइल ठीक करवा दिया, लेकिन प्रभा नया फोन दिलाने की जिद करने लगी। जब सचिन ने कहा कि वह कुछ दिन बाद मोबाइल दिलाएगा, तो प्रभा नाराज़ हो गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात गुस्से में प्रभा ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब डेढ़ बजे जब सचिन नींद से जागा तो उसने पत्नी को फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद शाम को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
खेकड़ा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि प्रभा का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद प्रभा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
.webp)
