1. Home
  2. यूपी

बरेली: फर्जी दरोगा बताकर युवती से रचाया ब्याह, ससुराल पहुंचने पर खुला पांचवीं शादी का राज, फिर...

बरेली: फर्जी दरोगा बताकर युवती से रचाया ब्याह, ससुराल पहुंचने पर खुला पांचवीं शादी का राज, फिर...

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को दरोगा बताकर एक युवती से विवाह रचाया, लेकिन शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंची तो उसकी सच्चाई सामने आ गई। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने न केवल झूठ बोला था कि वह पुलिस में नौकरी करता है, बल्कि उससे पहले चार और शादी कर चुका था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, एक मोहल्ले की युवती के पिता ने बीसलपुर कस्बे के सेवानिवृत दरोगा के बेटे, रवि बाबू से उसकी शादी तय की थी। रिश्ता तय होने के बाद रवि ने खुद को पुलिस में दरोगा बताया था। इसके बाद युवती के पिता से 2.25 लाख रुपये कार के लिए और शादी में खर्च के लिए दस लाख रुपये की नकदी ली।

शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंची, तो उसे रवि की सच्चाई का पता चला। युवती का आरोप है कि रवि ने झूठ बोला था और वह पुलिस में काम नहीं करता है। इस पर विरोध जताने पर ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता ने बताया कि रवि बाबू इससे पहले चार अन्य लड़कियों से विवाह कर चुका था।

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी के पिता के बयान दर्ज किए हैं। आरोपी के पिता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ मंदिर में शादी की है और अब वह अपनी ससुराल में नहीं रहना चाहती। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती बेवजह झूठे आरोप लगा रही है और परेशान कर रही है।

पुलिस ने युवती के बयान भी दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है। नवाबगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में अब तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।