Bareilly Gas Cylinder Blast : गैस गोदाम में लगी भीषण आग, 350 से ज्यादा सिलेंडर फटे

Bareilly Gas Cylinder Blast : बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के पास स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी (Bareilly Gas Cylinder Blast) के गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम की छत उड़ गई और आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
Bareilly Gas Cylinder Blast : लगातार होते धमाकों से कांपे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। धमाकों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई ज्वालामुखी फट गया हो। करीब डेढ़ घंटे तक सिलेंडरों के फटने का सिलसिला जारी रहा। धमाकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गैस सिलेंडरों के टुकड़े लगभग 500 मीटर दूर तक खेतों में जाकर गिरे।
कैसे लगी आग?
जानकारी के अनुसार, गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित इंडेन की महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में सोमवार को कोई काम नहीं हो रहा था। केवल चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला और ट्रक चालक वहां मौजूद थे। इसी दौरान, गोदाम के बाहर खड़े सिलेंडर से भरे ट्रक के बोनट में अचानक आग लग गई। चौकीदार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो वह और ट्रक चालक वहां से भाग निकले।
आग लगते ही मचा हड़कंप
जैसे ही ट्रक में रखा पहला सिलेंडर फटा, आग तेजी से गोदाम तक पहुंच गई और एक के बाद एक सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे। सिलेंडर के धमाकों की आवाज सुनकर पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने मोबाइल से इस भयावह घटना के वीडियो भी बना लिए।
फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन धमाकों की वजह से आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राहत की बात यह रही कि गोदाम आबादी से काफी दूर था, जिससे किसी की जान नहीं गई।
अधिकारियों का बयान
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गोदाम में आग दोपहर करीब 12 बजे लगी थी। वहां पहुंचे सिलेंडर से भरे ट्रक में करीब 400 सिलेंडर लोड थे। आग लगने के बाद 350 से ज्यादा सिलेंडर फट गए। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
.webp)
