1. Home
  2. यूपी

जाओं तुम आजाद हो...पत्नी को प्रेमी संग पति ने कार में पकड़ा, पानी से धो डाला मांग का सिंदूर, फिर...

Varanasi News

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका नाला के पास शुक्रवार दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने राह चलते लोगों को हैरानी में डाल दिया। यह वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए।

मिली जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के एक प्रतिष्ठित मौर्य परिवार की बहू करीब एक हफ्ते पहले वाराणसी स्थित अपने मायके आई थी। मायके आने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ कार में घूमते हुए देखी गई। इसकी भनक जब उसके पति को लगी तो वह सीधे मौके पर पहुंच गया।

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, पति ने बिना कोई बहस या लड़ाई किए अपनी कार से पानी की बोतल निकाली और पत्नी की मांग में लगा सिंदूर सड़क किनारे धो दिया। इसके बाद उसने कहा– "आज के बाद तुम मेरी ज़िंदगी से आज़ाद हो। अब जो चाहो, जैसे जीना चाहो, वैसी ज़िंदगी जियो। मुझे अब तुमसे कोई रिश्ता नहीं रखना है।"

उसके इस फैसले और रवैये को देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन पति ने उन्हें टोकते हुए साफ कहा–"यह मेरे और मेरी पत्नी का निजी मामला है, कृपया कोई दखल न दें।"

देखें वीडियो