Bhadohi : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली

Bhadohi News : भदोही जिले में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों युवक बाजार से घर लौट रहे थे। वाराणसी-प्रयागराज हाइवे के उत्तरी लेन पर स्थित तिउरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक समेत पास के खुले नाले में जा गिरे।
शादी की तैयारियों के बीच मातम
बासदेवपुर निवासी कल्लू सरोज का बेटा रिंकू (20), जो 12वीं कक्षा का छात्र था, मंगलवार को लड़की देखने के लिए आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा था। खरीदारी के लिए वह अपने चचेरे भाइयों अमर (19) और अमित (18) के साथ बाइक से महराजगंज बाजार गया था। बाजार से लौटते समय यह भीषण हादसा हुआ।
मौके पर ही गई जान, गांव में पसरा मातम
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत तीनों को औराई ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल चीख-पुकार से भर गया। रिंकू अपने दो भाइयों में छोटा था, जबकि अमर और अमित अपने-अपने परिवारों में सबसे बड़े थे।
पुलिस जांच में जुटी
सीओ नरेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा तिउरी गांव के पास सर्विसलेन पर हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक की पहचान कर उसे पकड़ने की प्रक्रिया जारी है। एक ही परिवार के तीन युवा बेटों की इस दुखद मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
.webp)
