बागपत में बड़ा हादसा: जैन समुदाय के कार्यक्रम में टूटा मंच, सात की मौत, 39 घायल, CM Yogi ने लिया संज्ञान

Bagpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में मंगलवार, 28 जनवरी को जैन समुदाय के कार्यक्रम में एक गंभीर दुर्घटना हो गई। भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी का ढांचा गिरने से सात लोगों की जान चली गई और 39 लोग घायल हो गए।
कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि यह आयोजन पिछले तीन दशकों से बड़ौत में होता आ रहा था। इस बार कार्यक्रम के दौरान लकड़ी का अस्थायी ढांचा गिर गया, जिससे यह त्रासदी हुई।
घायलों का उपचार जारी
घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 20 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि बाकी 19 का इलाज चल रहा है।
एडीएम ने की पुष्टि
अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पंकज वर्मा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में सात लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।
हादसे का कारण और मुख्यमंत्री का निर्देश
एडीएम ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़ गए, जिससे सीढ़ियां वजन नहीं झेल पाईं और ढांचा गिर गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
.webp)
