1. Home
  2. यूपी

मुझे नीले ड्रम में पैक नहीं होना....शादी से पहले दूल्हे के मोबाइल पर दुल्हन ने भेजा ऐसा मैसेज, बिन दुल्हन वापस लौटी बारात

Dulha

उत्तर प्रदेश। शादी के दिन अचानक आए एक मैसेज ने पूरे माहौल को हंगामे में बदल दिया। जिले के नगीना क्षेत्र में उस वक्त ड्रामा हो गया जब बारात के स्वागत के बीच दुल्हन ने दूल्हे को एक चौंकाने वाला मैसेज भेजा– "मैं किसी और से मोहब्बत करती हूं, यह निकाह मंजूर नहीं।"

यह मैसेज मिलते ही दूल्हा वसीम भड़क उठा और शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे के खिलाफ पुलिस केस तक दर्ज हो गया और उसे थाने ले जाया गया।

क्या है पूरा मामला?

बाधला गांव के रहने वाले वसीम की बारात बिजनौर के नगीना स्थित सुनहरी मस्जिद इलाके में आई थी। बारातियों का स्वागत बड़े धूमधाम से हुआ। लेकिन जैसे ही वसीम 'सलामी' की रस्म के लिए मंच पर पहुंचा, उसके मोबाइल पर दुल्हन हिना का मैसेज आया – जिसमें उसने किसी और से प्रेम की बात कही और निकाह से इनकार किया।

वसीम ने ठुकराई शादी, मचा बवाल

दूल्हा वसीम मैसेज देखकर स्तब्ध रह गया और वहीं मौजूद लोगों को मैसेज दिखाकर शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन पक्ष का कहना था कि "हिना मोबाइल इस्तेमाल नहीं करती, ये मैसेज फर्जी है।" लेकिन दूल्हा और उसके परिजन नहीं माने और हिना के चरित्र पर सवाल उठाने लगे।

वसीम ने कहा, “मुझे निकाह मंजूर नहीं है, मैं अपनी जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकता, मुझे ‘नीले ड्रम’ में पैक होकर नहीं जाना।”

कमरे में बंद किया, फिर थाने भेजा गया दूल्हा

दुल्हन पक्ष दूल्हे के व्यवहार से नाराज़ हो गया और बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। वसीम को एक कमरे में बंद कर दिया गया। बाद में पुलिस को बुलाकर दावा किया गया कि दूल्हा विदाई से पहले दुल्हन का "टेस्ट" लेना चाहता है। पुलिस ने वसीम को थाने ले जाकर हवालात में बंद कर दिया।

बिना दुल्हन के लौटी बारात

हंगामे के बाद दोनों पक्षों ने नगर पालिका चेयरपर्सन की मौजूदगी में बैठक की, जहां तय हुआ कि जब तक दोनों की आपसी सहमति न हो, तब तक विदाई नहीं होगी। आखिरकार दूल्हा-दुल्हन दोनों ने विवाह से इनकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दिए गए तोहफे और सामान वापस किए और बारात बिना दुल्हन के लौट गई।