मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसपर जताया भरोसा

Milkipur By Election : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है। पार्टी ने चंद्रभानु पासवान (Chandrabhanu Paswan) को उम्मीदवार बनाया है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हैं चंद्रभानु पासवान
चंद्रभानु पासवान वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं और पेशे से अधिवक्ता हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय चुनाव समिति ने दी मंजूरी
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए चंद्रभानु पासवान के नाम को स्वीकृति प्रदान की है।
.webp)
