साइबर ठगी का शिकार बने BJP विधायक लक्ष्मीराज सिंह, व्हाट्सएप हैक कर मांगे गए पैसे

सिकंदराबाद के बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज सिंह (BJP MLA Laxmiraj Singh) का व्हाट्सएप अकाउंट साइबर ठगों ने हैक कर लिया और उनके नाम पर परिचितों और समर्थकों से पैसे मांगने की कोशिश की। मामला शनिवार को सामने आया, जब कई लोगों ने विधायक को फोन कर इस संदर्भ में जानकारी दी।
ठगों ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए लिखा कि वह मुसीबत में फंसे हुए हैं और उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। जब कुछ लोगों ने फोन करने की कोशिश की, तो ठगों ने खुद को व्यस्त बताया। इस घटना के बाद विधायक ने तुरंत एसएसपी श्लोक कुमार को मामले की शिकायत की।
लक्ष्मीराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों से सतर्क रहने और पैसे न भेजने की अपील की। एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने साइबर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने लोगों को ऐसे मैसेज मिलने पर सतर्क रहने और सीधे संबंधित व्यक्ति से पुष्टि करने की सलाह दी है।
.webp)
