BTC वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने की राज्यसभा सांसद से मुलाकात, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मंत्री संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष सुजानगंज प्रभाकर शुक्ल और ब्लॉक अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अरुण पांडेय समेत 2004 बैच के सैकड़ों शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस विषय पर चर्चा करेंगी और इसे राज्यसभा में भी उठाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को न्याय जरूर मिलेगा और वे पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।
इस मौके पर संजय मिश्रा, कमलेश कुमार उपाध्याय, राम लखन यादव, किरन मिश्रा, अरुण कुमार पांडे, धनंजय सिंह, फूलचंद सरोज, अनिल पांडे, डॉ. रविकांत पांडे, शिवलाल, विजय कनौजिया, अनिल तिवारी, प्रमोद मिश्रा, जयप्रकाश, प्रमोद कुमार सिंह, राजमणि यादव, भूपेंद्र प्रताप सिंह, शेर बहादुर मौर्य, अनोखेलाल मौर्य, भोलानाथ सिंह, शैलेंद्र शुक्ला, लाल बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
.webp)
