1. Home
  2. यूपी

निजी अस्पताल में घुसकर दबंगों ने की मारपीट और तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

निजी अस्पताल में घुसकर दबंगों ने की मारपीट और तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कनौरा गांव स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार दोपहर दबंगों ने घुसकर जमकर हंगामा किया। अस्पताल के अंदर न केवल डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट की, बल्कि तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद अस्पताल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

अस्पताल में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज

चोलापुर थाना क्षेत्र के मंगोलेपुर निवासी डॉ. धर्मेंद्र विश्वकर्मा कनौरा गांव में अपना निजी अस्पताल संचालित करते हैं। शनिवार दोपहर वे अपने अस्पताल के स्टाफ प्रियंका सरोज, एशिया अंसारी और रानी कुमारी के साथ कार्य कर रहे थे। इसी दौरान 3-4 अज्ञात लोग अस्पताल में घुसे और अचानक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी और अस्पताल में तोड़फोड़ मचाई।

अस्पताल कर्मियों ने बचाई जान

अचानक हुई इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल कर्मियों और आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर डॉक्टर और स्टाफ को बचाया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही चंदवक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर धर्मेंद्र विश्वकर्मा की तहरीर पर अज्ञात दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।