Chaitra Navratri 2025 : नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश

जौनपुर। आगामी नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सोमवार दोपहर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव और सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने शीतला चौकियां धाम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रशासन और स्थानीय व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पंडा समाज और पुजारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर चर्चा की। साथ ही, आने वाले वाहनों के सुचारू संचालन के लिए पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया।
सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से मंदिर कमेटी को चार नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया, जिससे परिसर में हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने नारियल, माला और फूल विक्रेताओं को दुकानों की सही व्यवस्था बनाए रखने और मुख्य मार्गों पर अव्यवस्था न फैलाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी पुख्ता
सीओ सिटी देवेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 25 महिला कांस्टेबल और 5 उपनिरीक्षक लगातार भ्रमण करेंगे। इसके अलावा, एसपी सिटी ने थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की चैन स्नेचिंग या अन्य आपराधिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान महंत विवेकानंद पंडा, सीओ सिटी देवेश सिंह, पंडित विनय त्रिपाठी, थाना प्रभारी सतीश सिंह सहित अन्य पंडा एवं पुजारी गण मौजूद रहे।
.webp)
