छिबरामऊ: प्रेम प्रसंग में कहासुनी के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद...

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। लक्षीराम नगला रोड से रंधीरपुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा के बीच विवाद के बाद युवक ने प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की।
रविवार दोपहर, आकाश राजपूत (20) और पायल शाक्य (17), जो एक ही कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र थे, लक्षीराम नगला रोड पर मिले। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आकाश ने गुस्से में पायल की कनपटी पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने गोली चलने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल आकाश को अस्पताल भिजवाया, जहां से उसकी गंभीर हालत के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया। मौके से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुए।
घटना से पहले खाए थे समोसे
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना से पहले आकाश समोसे लेकर आया था। उसने पायल के साथ बैठकर समोसे खाए। इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हुई, जिसके बाद यह घटना घटी।
आकाश के पिता ट्रक चालक हैं और घटना के समय गुजरात में थे। उसकी मां रिश्तेदार के घर गई हुई थीं। घटना के समय घर पर उसकी छोटी बहन शिल्पी मौजूद थी।
पुलिस का बयान
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग की बात सामने नहीं आई है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस को आकाश के मुंह से झाग निकलता मिला, जिससे अंदेशा है कि उसने समोसे के साथ जहरीला पदार्थ खाया हो सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि आकाश ने तमंचा और कारतूस कहां से प्राप्त किया। प्रेम प्रसंग में उपजे विवाद ने एक छात्रा की जान ले ली और युवक की हालत नाजुक है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
.webp)
