1. Home
  2. यूपी

कासगंज में पाकिस्तान पर जमकर बरसे सीएम योगी, विपक्ष को जमकर लताड़ा

CM Yogi

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सीएम योगी ने देश की सुरक्षा और सेना की ताकत का उल्लेख करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" का जिक्र किया, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।

सीएम ने कहा, "हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसकी कमर तोड़ी है। ये वही सेना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 सालों में मजबूत किया गया है। अब अगर कोई हमारे एक भी नागरिक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।"

उन्होंने यह भी कहा कि कासगंज को आज जिन परियोजनाओं की सौगात मिली है, वह इस क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार देंगी। मुख्यमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "राज्य में एक समय ऐसा था जब हर तीसरे दिन दंगा होता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।"

पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले शासन करने वाली सरकारें अपराधियों और गुंडों को संरक्षण देती थीं। वे सज्जनों को परेशान करते थे और अपराधियों के साथ खड़े रहते थे। उनकी नीतियों से अराजकता फैलती थी, लेकिन हमारी सरकार में कानून का राज है और हर नागरिक को न्याय मिल रहा है।"

मुख्य बातें:

  • कासगंज को 724 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा

  • ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को चेताया

  • पूर्ववर्ती सरकारों पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप

  • पीएम मोदी की सेना सशक्तिकरण नीति की सराहना

  • कासगंज की जनता को मुख्यमंत्री ने कहा धन्यवाद