सीएम योगी के मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- जिनकी जुबान पर लगाम नहीं, उन्हें खुद स्कूल...

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा में दिए गए मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की भाषा शैली पर सवाल उठाते हुए तंज कसा कि जो अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रख सकते, उन्हें खुद स्कूल जाने की जरूरत है।
संसदीय भाषा पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी विधानसभा में असंसदीय भाषा के इस्तेमाल को रोकने के लिए एक क्लास होनी चाहिए। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "इस विशेष क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है, बाकी भाजपा के नेता खुद इसे भर देंगे।"
सोशल मीडिया पर साधा निशाना
सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीएम योगी के बयान की निंदा करते हुए लिखा, "दूसरों पर भाषागत प्रहार कर समाज में भेदभाव फैलाने वालों में अगर क्षमता है, तो यूपी में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाकर दिखाएं, ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न जाना पड़े।"
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण चाहिए, लेकिन जो अब तक सिर्फ एक-दो पड़ोसी देशों तक सीमित रहे हों, वे इतने बड़े काम की कल्पना भी नहीं कर सकते।"
दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गये हों, उनका नज़रिया… pic.twitter.com/6cvh5VJlK1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 18, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद सपा और भाजपा के बीच सियासी तकरार तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री की भाषा शैली और नीतियों पर सवाल उठाते हुए सरकार को चुनौती दी है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में ठोस कार्य करे।
.webp)
