औरंगजेब की तारीफ पर भड़के CM Yogi, कहा - अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे...

लखनऊ: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
सीएम योगी का पलटवार
विधान परिषद में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मान रही है। उन्होंने कहा, "औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने अपने ही पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया था। समाजवादी पार्टी को अबू आजमी को पार्टी से निकालना चाहिए। उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे।"
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी से सवाल करते हुए कहा कि क्या अबू आजमी को भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अब तक अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला।
लोहिया के विचारों से भटक चुकी है सपा: योगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी भारत की गौरवशाली विरासत का सम्मान नहीं करती। उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए कहा कि "लोहिया जी ने भारत की एकता के तीन आधार बताए थे—भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। समाजवादी पार्टी को कम से कम लोहिया जी की बातों का ही सम्मान करना चाहिए।"
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया प्रखर समाजवादी नेता थे, लेकिन समाजवादी पार्टी अब उनके विचारों से पूरी तरह भटक चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का मकसद अब भारत की महान विरासत को कोसना बन गया है।
अबू आजमी ने क्या कहा था?
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि औरंगजेब एक न्यायप्रिय शासक था। उन्होंने कहा, "उसके शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता। उस दौर में सत्ता संघर्ष था, लेकिन यह हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी।"
अबू आजमी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है और समाजवादी पार्टी से उनकी सदस्यता खत्म करने की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला तेज कर दिया है।
.webp)
