CM योगी ने दंगाइयों को दी चेतावनी, अखिलेश-शिवपाल पर कसा तंज, कहा- पहले चाचा-भतीजा करते थे वसूली...

लखनऊ में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जिसे जानबूझकर बीमारू राज्य बना दिया गया था।
दंगाइयों को सम्मान और माफियाओं को सलाम मिलता था
सीएम योगी ने कहा कि पहले के समय में दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था और पेशेवर अपराधियों व माफियाओं के आगे सत्ता नतमस्तक रहती थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आपने ऐसे दृश्य देखे होंगे जहां सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर गौरव महसूस करता था। यही स्थिति थी, क्या ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश के लोग सुरक्षित हो सकते थे?”
हर जिले में था एक माफिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने हर जिले में एक-एक माफिया को समानांतर सरकार चलाने की छूट दी हुई थी। उस दौर में न तो बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी। किसान तबाही झेल रहे थे, कई आत्महत्या को मजबूर हो जाते थे और नौजवानों की नौकरियां नीलाम होती थीं।
“चाचा-भतीजा करते थे वसूली, दलाल लगाते थे बोली”
योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उस समय वसूली का खेल चलता था। बिना नाम लिए उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “चाचा-भतीजा दोनों वसूली के लिए निकल पड़ते थे। ट्रांसफर-पोस्टिंग में उनके दलाल बोली लगाते थे। आज जब हमने उस अवैध व्यापार पर प्रहार किया है तो उनके चेले-चपाटे तकलीफ़ में चीखते नजर आते हैं।”