संभल रिपोर्ट के बाद आई CM योगी की प्रतिक्रिया, कहा- डेमोग्राफी को कोई बदलने नहीं देगा, जो दुस्साहस करेगा....

न्यायिक कमीशन की रिपोर्ट पर योगी का बयान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि न्यायिक कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके कुछ अंश मीडिया में सामने आए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था। उनके क्षेत्रों में जनसांख्यिकी को प्रभावित करने की कोशिश की जाती थी और दंगे करवा कर हिंदू समुदाय को कम किया जाता था।
सीएम योगी ने जोर देकर कहा,आज डबल इंजन की सरकार है। डेमोग्राफी को कोई बदलने नहीं देगा और जो दुस्साहस करेगा, उसे खुद पलायन करना पड़ेगा।"
शासन की उपलब्धियां और योजनाएं
सीएम ने कहा कि अब बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिल रहा है। तुष्टिकरण की बजाय संतुष्टिकरण के माध्यम से सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। पिछले 8 वर्षों में लगभग 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में मदद मिली।
उन्होंने बताया कि आज हर गरीब को शुद्ध पानी उपलब्ध है, हर खेत को पानी मिल रहा है, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए गए हैं। हर गरीब को योजनाओं में भागीदार बनाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि यही कारण है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इससे सबसे ज्यादा असहज महसूस कर रही हैं।
पीएम मोदी पर अपशब्दों पर योगी का पलटवार
सीएम योगी ने कहा,"प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना सूरज पर थूकने जैसा है। यह थूक वही लोगों पर लौट रहा है। जनता उनके कृत्यों पर निंदा कर रही है और 140 करोड़ भारतीय अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं।"
.webp)
