महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू, सीएम योगी ने भेजे 51 अफसर, 70 स्थानों पर लगेंगे राहत कैंप

प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज और आसपास के जिलों में जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन गई है। हालात को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51 और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रयागराज भेजा है। इसके साथ ही, भाजपा कार्यकर्ताओं को भीड़ नियंत्रण में मदद करने और श्रद्धालुओं की सेवा में लगाया गया है।
भीड़ के कारण लगा भीषण जाम
महाकुंभ के प्रमुख स्नान समाप्त होने के बावजूद श्रद्धालुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिससे हाईवे और प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। कई मार्गों पर 20-20 घंटे से जाम लगा हुआ है, और 40-50 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें दिखाई दे रही हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने संभाली कमान
सोशल मीडिया पर जाम और अव्यवस्था की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रद्धालुओं की सेवा में जुटने की अपील की। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने यूपी और मध्यप्रदेश भाजपा नेतृत्व को सेवा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में 70 से अधिक स्थानों पर कैंप लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को खाना, पानी और दवा जैसी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। भाजपा कार्यकर्ता सीमावर्ती जिलों में भी अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं।
सीएम योगी के आदेश पर भेजे गए 51 अफसर
महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही 28 अफसरों की तैनाती की थी। अब हालात को देखते हुए 51 और अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है। इनमें एडीएम, एसडीएम, संयुक्त मजिस्ट्रेट और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज में ड्यूटी पर रहेंगे और व्यवस्थाओं को सुचारु बनाएंगे।
यातायात नियंत्रण के लिए 23 पुलिस अफसर तैनात
डीजीपी मुख्यालय ने यातायात और सुरक्षा प्रबंधन को देखते हुए 23 आईपीएस एवं पीपीएस अफसरों को भी प्रयागराज भेजा है। ये अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा प्रशासन और संगठन
महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रशासन के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी पूरी तरह सक्रिय हैं। सीमावर्ती जिलों जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, कौशांबी, मिर्जापुर, फतेहपुर और कानपुर में भी राहत कैंप लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की परेशानी में स्थानीय प्रशासन या राहत कैंपों से संपर्क करें।
.webp)
